कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदनों में त्वरित कार्यवाही हो: जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए
शामली। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20, 2020-21 में कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित पोर्टल पर तीनों तहसीलों में 251 एवं विकास खण्डवार 544 लम्बित आवेदनों के सत्यापन के सम्बन्ध में प्रभारी कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कड़ा रूख अपनाते हुये मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों में त्वरित कार्यवाही करने के हेतु समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से सम्बन्धित अपने पोर्टल पर लम्बित आवेदनों को अविलम्ब सत्यापित कर जिला प्रोबेशन अधिकारी, शामली के पोर्टल पर अग्रसारित करने का कष्ट करे, जिससे निदेशालय को भुगतान हेतु अग्रसारित किया जा सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदनों के प्रकरणों किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के मानीटरिंग उच्च अधिकारियों द्वारा निरन्तर की जा रही है।