छात्रों के आवेदन पत्र हेतु की जा रही व्यवस्था- रचना शर्मा

ओ0टी0पी0 को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन पत्र समिट किया जा सकेगा

Update: 2020-06-24 14:22 GMT

शामली। जनपद शामली की जिला समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा ने बताया कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रों के आवेदन पत्र आधार नम्बर ऑनलाईन वेरीफिकेशन के पश्चात् समिट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रक्रिया में छात्र द्वारा भरे गये आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग तथा जन्मतिथि का सत्यापन होने के पश्चात आधार नम्बर से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ0टी0पी0 भेजा जायेगा। उक्त ओण्टी0पी0 भेजा जायेगा। उक्त ओ0टी0पी0 को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन पत्र समिट किया जा सकेगा। उपरोक्त प्रकार की कार्यवाही किये जाने हेतु छात्रों के स्तर पर निम्न कार्यवाही किया जाना है।

1- सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिये, जिस छात्रों के पास आधार नम्बर नहीं है, उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना चाहिये।

2- जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है। तत्क्रम में आधार कार्ड को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करा लें।

3- हाई स्कूल अंकपत्र/प्रमाण-पत्र में अकित अपने नाम तथा अपने माता-पिता/पति का नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपना व माता-पिता/पति का नाम अपडेट करा लें।

4- हाई स्कूल अंकपत्र/प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि को आधार कार्ड में अपडेट करा लें।

5- आधार कार्ड में यदि लिंग (जेण्डर) गलत है, तो उसको शुद्ध करा लें।

Tags:    

Similar News