पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से संतृप्त किया जाएगा

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा बताया गया कि बैंकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी

Update: 2020-02-09 09:47 GMT

शामली ।  जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड संतृप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय निर्देशानुसार जिले के समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना( पीएम किसान) लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से संतृप्त किया जाएगा।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा बताया गया कि बैंकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। पीएम किसान योजना लाभार्थी तथा किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी प्राप्तकर्ता की संख्या मैं अंतर को देखते हुए 8 फरवरी 2020 से 15 दिनों तक किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से वंचित सभी कृषकों को यह सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। जिन्होंने पहले से केसीसी सुविधा ली हुई है। उनको पशुपालन मत्स्य पालन से भी आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान लाभार्थियों से अनुरोध किया जाना है कि वह उस बैंक शाखा में जहां उनका पीएम किसान खाता है इस अवधि के दौरान केसीसी बनाने हेतु संपर्क करें। जिनके पास पहले से केसीसी है वह किसान ऋण सीमा बढ़ोतरी के लिए भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निष्क्रिय केसीसी धारक लोग भी केसीसी की सक्रियता एवं नए ऋण सीमा की मंजूरी हेतु बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बे किसान जिनके पास केसीसी है लेकिन वह पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्ये बढ़ी हुई सीमा को शामिल करना चाहते हैं तो इसके लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन को सरल बनाने के लिए केसीसी ऋण आवेदन फॉर्म का भी सरलीकरण किया गया है। जो कि एक पेज का साधारण फार्म है जिसके साथ खसरा खतौनी संग्लन कर संबंधित शाखा में जमा कराया जाएगा।

इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेश कुमार द्वारा बताया गया समस्त बैंकों के शाखा एवं क्षेत्रीय प्रबंधकों किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए बैंक शाखा कृषि विभाग ग्राम प्रधान एवं बैंक मित्र ग्राम स्तर पर कृषकों को जागरूक करेंगे तथा वित्तीय साक्षरता के द्वारा भी उक्त योजना हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News