अब समझने समझाने का समय नहीं रहा जो अधिकारी रुचि लेकर कार्य नहीं करेगा उस पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी : डीएम
18 दिसंबर को जनपद मे मंडलायुक्त करेंगे निरीक्षण
शामली । कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित महत्त्वपूर्ण विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों के समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे अधिकारी जो कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं ऐसे अधिकारियों विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केंद्रों पर गोवंशो के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि जिन गौशालाओं में अभी विद्युत की व्यवस्था नहीं है वहां पर नियमित कनेक्शन करते हुए विद्युतीकरण की पूर्ण व्यवस्था की जाए,और अतिक्रमण वाली भूमि पर कार्रवाई करते हुए उस पर हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कार्यदायी संस्था को भी कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला अधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिला गन्ना अधिकारी को समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग विभाग से जनपद में सड़कों के गड्ढा मुक्त की स्थिति जानी गई जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है और जहां पर नहीं हुआ है वहां पर किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग में आधार फीडिंग की स्थिति जानी गई जिसमें पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि आधार फीडिंग का कार्य 95.5 हो गया है। इसके अतिरिक्त फीडिंग का कार्य किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी को यह निर्देश दिए कि प्रतिदिन ग्रामों के अंदर साफ सफाई नियमित रूप से की जाए और जितने भी सड़क के किनारे गांव हैं,वहां से गोबर की खाद एवं कूड़े का निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई इसका विरोध करता है तो उसकी जानकारी दी जाए और सुखा कूड़ा गीले कूड़े का अलग-अलग कलेक्शन करते हुए अभियान चलाकर कार्य को पूर्ण करें।और कूड़े का निस्तारण और पानी की निकासी का पूर्ण प्रबंधन भी किया जाए। जिससे पानी इकट्ठा ना हो और कोई घातक बीमारी न पनपने पाएं। इसके लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा है। बैठक में द्वारा पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्टीमेट बनाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उनके द्वारा पेंशन योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि जनपद में ब्लॉक वार कैंप आयोजित करते हुए लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है,और छात्रवृत्ति के तहत स्कूल से जो डाटा प्राप्त हो रहा है उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है। और कन्या सुमंगला योजना में कार्य किया जा रहा हैं।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ द्वारा बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत जनपद मैं 7548 ऐसे छूटे बच्चे चिन्हित हुए थे जिनका टीकाकरण हो पाया था जिनको अब कार्यक्रम के माध्यम से नियमित टीकाकरण किया जा रहा है।और इसे स्पेशल टीम लगाकर शत प्रतिशत पूर्ण करा जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि जो जन्में बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्रों पर रंगाई पुताई कराने के भी निर्देश दिए।
किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया किसान सम्मान निधि में कार्य किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने विकासखंड अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में विशेष प्रबंधन करते हुए डबल डोर खिड़की दरवाजे आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें जाने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण, एनआरएलएम, एक जनपद एक उत्पाद, श्रम विभाग, सामूहिक विवाह योजना एवं बड़े महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।