सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले मैसेज को फारवर्ड कराने वालोें के विरूद्ध आईटी एक्ट के साथ गैंगस्टर में भी कार्यवाही की जाएगी

Update: 2019-11-08 10:22 GMT

शामली अयोध्या में  राम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आने वाले निर्णय के परिपे्रक्ष्य में जनपद में अमन चैन और सौहार्दपूर्ण वातारण बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।




 


आयोजित बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ हो इसलिए जनपद को 04 जोन व 58 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेटों की 02 पालियों में प्रातः 08ः00 बजे से सांयः 08ः00 बजे प्रथम पाली व द्वितीय पाली सांयः 08ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक रहेगी। जिसमें 116 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगाए गए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियंतर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहते हुए गांव के सभ्रांत लोगों संवाद कर ले और अराजकता फैलाने वालों को चिहिन्त करते हुए उन्हें पाबंद किया जाए। उसके बाद भी न मानने पर उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में मंदिरों, मस्जिदों में बनाई गई समिति के लोगों के साथ बैठक करते रहे और क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गौशालाओं पर भी नजर रखे तथा नियंतर पैदल मार्च करते हुए व्यवस्था को चाक चौबंद  रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखे और भडकाऊ मैसेज करने वालों पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाए।




 


इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले स्कूल, काॅलेज में जाकर बच्चों से बात करे और उन्हें विशेष रूप से यह बताया जाए कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले मैसेज को फारवर्ड न करें। और उनको यह भी बताया जाए कि यदि उनके द्वारा गलत मैसेज फारवर्ड किया जाता है तो उनके विरूद्ध आईटी एक्ट के साथ-साथ गैंगस्टर में भी कार्यवाही की जाएगी। इसकी जानकारी हर समुदाय के लोगों को भी विशेष रूप से दी जाए। उन्होंने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि जिस तरह हम सब ने मिलकर जनपद में चुनाव, कांवड, त्यौहारों को सकुशल पूर्ण कराया है उसी तरह सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का कडाई से पालन करना है। और एक टीम भावना के साथ काम करना है और जनपद में अमन शांति बनाए रखना है। 


इसी दौरान जिलाधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्टैटों  को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए छोटी-छोटी घटनाओं पर पेनी नजर रखनी है यदि इसके बाद भी कहीं कोई घटना घटती है या सम्भावना हो उसकी जानकारी अपने वरिष्ट अधिकारियों को दी जाए व जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम नम्बर-01398-270203 पर भी अवगत करा सकते है।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी कैराना अमित पाल शर्मा, उपजिलाधिकारी ऊन गौरव सिंह सोगरवाल, डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News