जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश

किसान दिवस में कृषि उपनिदेशक शिव कुमार केसरी द्वारा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तार से जानकारी दी

Update: 2019-10-16 13:34 GMT

शामली। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया आयोजित किसान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर सुनते हुए उनकी समस्या का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


आयोजित किसान दिवस में पप्पू मालिक द्वारा जिलाधिकारी से अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान जल्द कराने की मांग की वही कुलदीप पवार ने बड़े वाहनों के आगमन के संबंध में समय निर्धारित करने की भी अपील की गई। पुराने गाने ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

किसान दिवस में कृषि उपनिदेशक शिव कुमार केसरी द्वारा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने किसानों से खेतों में फसल अवशेष ना जलाए जाने की भी अपील की साथ ही उन्होंने किसानों को यह भी बताया कि फसलों के बचे अवशेषों ऑनेस्ट करने के लिए विभाग में संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर आदि की जानकारी विस्तार से दी गई।

किसान दिवस का मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश सैनी द्वारा पशुपालन विभाग से प्राप्त होने वाले सीमन टीकाकरण जन सहभागी योजना के साथ-साथ पशुपालन विभाग से संबंधित पप्लेंट भी किसानों को उपलब्ध कराएं। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पप्पू मलिक, रणधीर, संजीव राठी सहित किसान उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News