जिलाधिकारी ने विकास कार्यों को पूर्ण न करने वाले अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की

जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जर्जर-जर्जर भवनों की सूची तैयार करते हुए सम्बन्धित को उपलब्ध करा दें ताकि उन पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा सकें।

Update: 2019-10-10 11:51 GMT

शामली । कलेक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष समय से रूचि न लेकर कार्यों को पूर्ण न करने वाले अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय के अन्तर्गत पूरा किया जाए।





 


विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाईयों की उपलब्धता व एम्बुलेंस की सेवा की जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी जगह पर दवाईयों की उपलब्धता प्रयाप्त रूप से है और एम्बुलेंस भी समय से पहुंच रहीं है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन, थर्मामीटर आवश्यक रूप से हो।


जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह निर्देश दिए कि अनुपस्थित रहने वाले चिकित्साकों का स्पष्टीकरण मांगा जाये। उनके द्वारा संस्थागत प्रसव एवं आशाओं के भुगतान के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त करते हुए आशाओं का भुगतान समय से करने के निर्देश दिए।



जिलाधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को यह निर्देश दिए कि सभी औपचारिकता पूरी करते हुए सत्यापन कार्यों को समय से पूरा करते हुए छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाये। उनके द्वारा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत आवंटित लक्ष्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए लाभार्थी चिन्हित करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को यह निर्देश दिए पेंशन सम्बन्धी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए पेंशन का लाभ लाभार्थियों को समय से दिया जाए और जो नये लाभार्थी चिन्हित हुऐ है उनका भी सत्यापन करते हुए उन्हें पेंशन का लाभ दिलाया जाए। उनके द्वारा वन स्टाॅप सैन्टर के संचालित होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए संचालित करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नयी सड़के के निर्माण में चल रहें कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि कार्यों को पूर्ण करा दिया गया हैै। उनके द्वारा पाईप पेयजल योजना के तहत किये जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्य को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। उनके द्वारा सेतुओं के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को यह निर्देश दिए कि गन्ने का सीजन शुरू हो गया है इसलिए काबडौत वाले सेतू का निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उनके द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में पाठय पुस्तक वितरण, यूनीफाॅर्म, बेग वितरण एवं जूता मौजा वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बेग, जूता मौजा वितरण शत-प्रतिशत हो गया है व यूनीफाॅर्म 94 प्रतिशत हो गया है।


जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जर्जर-जर्जर भवनों की सूची तैयार करते हुए सम्बन्धित को उपलब्ध करा दें ताकि उन पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा सकें। उनके द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिए कि बिल सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जाए।


जिलाधिकारी द्वारा खाद्य वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए यह निर्देश दिए कि पात्रों के राशन कार्ड न काटे जाये साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे आपरेटरों को भी चिन्हित किया जाये जो गड़बड़ कर रहे है।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय के अन्तर्गत पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा करते हुए शेष कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर, प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, कृषि उपनिदेशक शिव कुमार केसरी सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News