उत्पीड़न के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाए : जिलाधिकारी अखिलेश सिंह

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अभियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संगीन अपराधों में बंद अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए।

Update: 2019-10-04 14:11 GMT

शामली । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि उत्पीड़न के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाए। शासकीय अधिवक्ता यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गवाह पक्षद्रोही न होने पाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि में ही गवाही कराई जानी चाहिए। कोई भी अपराधी सजा बिना नहीं छूटना चाहिए। यदि वादी पक्षद्रोही होता है, तो ऐसे प्रकरणों में शासन द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता को वापिस लेने के साथ ही उनके विरुद्ध भी सक्षम धाराओं में कार्यवाही की जाए।




 


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अभियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संगीन अपराधों में बंद अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए। जो मुकदमों में अभियुक्त बरी हो गये हैं उनका परीक्षण कराकर अपील कराने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण यह प्रयास करें कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न के प्रकरणों में गवाही एक दिन में ही पूरी कराई जाए।




 

उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि न्यायालय में वादों के निस्तारण में जो भी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष या उप निरीक्षक लापरवाही दिखा रहे हों, उनकी सूचना तत्काल उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा मुकदमों में साक्ष्य देने के लिए उपस्थित ना होने वाले पुलिसकर्मियों के बारे में भी उन्हें बताया जाए। उन्होंने समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए कि अवैध खनन जनपद में ना होने पाए उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनपद में कहीं भी खनन होते पाया गया तो उसके जिम्मेदार स्वयम आप होंगे उन्होंने कहा बुग्गी द्वारा या अन्य संसाधनों द्वारा खनन होता पाया गया तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने थाना अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा में चुनाव है किसी भी हालत में शराब इधर से उधर ना हो पाए इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।




 


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव सीओ राजेश कुमार तिवारी सीईओ राजेंद्र कुमार वह समस्त थाना अध्यक्ष तथा एडवोकेट आनंद भास्कर एडवोकेट अनु तोमर संजय चौहान अशोक आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News