जिलाधिकारी ने किया तहसील संग्रह कार्यालय एवं आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण

Update: 2019-10-03 10:41 GMT


शामली । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज तहसील संग्रह कार्यालय एवं आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम तहसील संग्रह कार्यालय में बड़े बाकीदारों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी पत्रावलीओं का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय बड़े बाकीदारों के विरुद्ध वसूली के प्रयास न किए जाने और उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके द्वारा कार्यालय में साफ-सफाई ना पाए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए साफ-सफाई के भी निर्देश दिए।



जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज तहसील संग्रह कार्यालय एवं आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया उन्होंने बड़े बाकीदारों विशेषकर विद्युत देय की वसूली करने के प्रयास न किए जाने तथा बड़े बाकीदारों के विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि शनिवार को सभी संग्रह अमीनो और लेखपालों की बैठक आहूत की जाये। जिसमें प्रत्येक अमीनवार 10-10 बडे बाकीदारों तथा विद्युत देय के 10-10 बाकीदारों की समीक्षा की जायेगी। सभी अमीन और लेखपाल वसूली प्रमाण पत्र में उल्लेखित बाकीदारों तथा इनकी कुर्कसुदा चल-अलचल संम्पत्ति का मौके पर जांच कर यथा स्थिति से भी अवगत करायेगें। वसूली के बड़े बाकीदारों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई व वसूली की जाए बड़े बाकीदारों में योगेंद्र रविकांत मोहन करोड़ी रामदास हिंड की पत्रावली का निरीक्षण किया जिसमें कुर्क की गई संपत्ति का अभिलेखों में अमल दरामद दर्ज ना पाए जाने पर असंतोष जाहिर किया और वसूली के प्रयास करते हुए पत्रावलीओं में की गई कार्रवाई दर्ज होनी चाहिए,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



जिलाधिकारी ने आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि बिना किसी आदेश और जांच के किसी राशन कार्ड में कोई बदलाव न किया जाए। निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार कामेंद्र गुप्ता, सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार, संग्रह कार्यालय से डब्लू0बी0एन0 लियाकत अली, अमीन पंकज राणा सहित आदि उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News