अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए : डीएम
शामली जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने एंटी भू माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि एंटी भू माफिया में अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
शामली । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए वसूली में तेजी लाने के निर्देश तहसीलदारों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए साथ ही उनके द्वारा लंबित वादों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए 3 से 5 वर्ष से अधिक वादों को हर दूसरे दिन तारीख लगाकर इसी माह निस्तारित करने के निर्देश पीठासीन अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने एंटी भू माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि एंटी भू माफिया में अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उनके द्वारा किसान सम्मान निधि मैं अवशेष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी पीठासीन अधिकारियों को अपने-अपने न्यायालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी सुरजीत सिंह सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार व कलेक्ट्रेट के समस्त पटल सहायक उपस्थित रहे।