मुलायम के निधन से दुखी रामगोविंद नहीं मनाएंगे दीपावली

आजीवन नेताजी का स्नेह मेरे साथ रहा, इसीलिए मैं दीपोत्सव का त्योहार दीपावली इस वर्ष नहीं मनाऊंगा।

Update: 2022-10-23 06:55 GMT

लखनऊ। समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से दुखी समाजवादी विचारधारा के रामगोविंद चौधरी ने इस बार दीपावली नहीं मनाने का फैसला किया है।

दरअसल बलिया के रहने वाले रामगोविंद चौधरी खांटी समाजवादी नेता है, पहले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के साथ रहकर सियासत करने वाले रामगोविंद चौधरी मुलायम सिंह सरकार में दो बार मंत्री रहे हैं। पूर्व पीएम चंद्रशेखर के जाने के बाद रामगोविंद चौधरी ने मुलायम सिंह यादव का दामन थाम लिया था । अखिलेश यादव सरकार में भी बलिया की बांसडीह से विधायक रामगोविंद चौधरी ताकतवर मंत्री के रूप में काम करते रहे। उसके बाद जब 2012 में भाजपा की सरकार बनी तो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने रामगोविंद चौधरी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया था।

स्व. मुलायम सिंह यादव से बेहद लगाव रखने वाले रामगोविंद चौधरी अपने नेता मुलायम सिंह यादव के निधन से काफी दुखी हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस बार दीपावली का त्यौहार नहीं मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि श्रद्धेय नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी समाजवादी विचारधारा के जीवन पर्यंत ध्वजवाहक रहे और दीपावली के त्यौहार का प्रकाश मुलायम सिंह यादव के बिना प्रकाशहीन सा महसूस हो रहा है। उन्होंने लिखा कि जब नेताजी जीवित थे तो हम लोगों के लिए सदा दिवाली सा लगता था। आज उनके बिना दीपावली सुना सुना रहेगी। रामगोविंद चौधरी ने लिखा कि नेता जी के निधन से देश और समाज में विचार की जो रिक्तता आई है ,उसकी भरपाई असंभव है। वह पथ प्रदर्शक रहे। रामगोविंद चौधरी ने लिखा मेरा उनका साथ वर्ष 1977 से था । मैं उनके साथ विधानसभा सदस्य, मंत्रिमंडल का सदस्य रहा हूँ। आजीवन नेताजी का स्नेह मेरे साथ रहा, इसीलिए मैं दीपोत्सव का त्योहार दीपावली इस वर्ष नहीं मनाऊंगा।

Tags:    

Similar News