पहले SHO फिर SDM और अब IPS अफसर बन गुड पुलिसिंग कर रहे दीपक

पहले एसएससी की परीक्षा पास कर इंस्पेक्टर तो फिर यूपीएससी से पास होकर एसडीएम के पद पर काम करने वाले दीपक भूकर अब आईपीएस हैं

Update: 2022-05-09 06:49 GMT

हापुड़। एक कहावत है हिम्मत ए मरदां तो मदद ए खुदा। इसी को साबित किया है, साल 2016 बैच के आईपीएस अफसर और वर्तमान में हापुड़ जनपद के पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने। पहले इंस्पेक्टर की नौकरी की तो फिर एसडीएम बने और बाद में 2016 में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर यूपी कैडर के आईपीएस अफसर बन गए।

हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले में 28 जुलाई 1986 को नरेंद्र पाल के घर में जन्म लेने वाले दीपक भूकर ने बीएससी और एमएससी बॉटनी (MSC BOTANY ) से पास करके सरकारी नौकरी की तलाश में जुट गए। साल 2011 में दीपक भूकर एसएससी की परीक्षा पास कर सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर बन कर काम करने लगे लेकिन दीपक भूकर यहीं तक सीमित रहने वाले नहीं थे। उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया हुआ था कि मुझे उस जगह जाना है , जहां देश की सेवा के साथ-साथ आम जनता के लिए भी काम कर सकूं।


यही वजह रही कि साल 2011 में एसएससी पास कर इंस्पेक्टर बनने वाले दीपक भूकर ने 2014 में यूपीएससी (UPSC )का एग्जाम क्लियर किया तो इस बार भी वह सफल हुए और वो पीसीएस बन गए । पीसीएस बनने के बाद दीपक भूकर को केंद्र शासित राज्य दिल्ली में तैनात किया गया। यहां पंजाबी बाग के एसडीएम के तौर पर उन्होंने काम किया। इसके बाद उनका ट्रांसफर लक्ष्यदीप कर दिया गया। वहां भी वह विभिन्न पदों पर रहे। जब 2014 में  यूपीएससी क्लियर कर पीसीएस चुन लिए गए तो दीपक भूकर ने ठान लिया था कि अब उन्हें देश की सबसे बड़ी सेवा यूपीएससी ( UPSC ) का एग्जाम क्लियर करना है और उसी की तैयारी में दीपक भूकर जुट गए।


ठीक 2 साल बाद साल 2016 में जब यूपीएससी एग्जाम का रिजल्ट आया तो दीपक भूकर इस बार भी सफल हुए और उन्हें आईपीएस सेवा के लिए चुन लिया गया और उन्हें कैडर मिला उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश कैैैैैडर का आईपीएस बनने के बाद दीपक भूकर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।


ट्रेनिंग के दौरान उनकी पोस्टिंग जनपद जौनपुर में हुई। जहां उन्होंने 3 महीने तक जाफराबाद थाना प्रभारी के तौर पर काम किया। उसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में दीपक भूकर ने मुरादाबाद में सेवाएं दी । मुरादाबाद से दीपक भूकर को कानपुर कमिश्नरेट में तैनात किया गया । वहां से 8 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपक भूकर को हापुड़ जनपद का पुलिस कप्तान बना दिया था। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के तौर पर दीपक भूकर लगातार सराहनीय काम कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News