कोरोना संक्रमण ने ली मिल्खा सिंह की पत्नी की जान
30 मई को ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नॉर्मल से आईसीयू वार्ड में भी शिफ्ट कर दिया गया था
चंडीगढ़। पूर्व भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान एवं पदम मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का कोरोना संक्रमण की वजह निधन हो गया। उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था। परिवार ने उन्हें 26 मई को मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। 30 मई को ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नॉर्मल से आईसीयू वार्ड में भी शिफ्ट कर दिया गया था मगर उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो पाया। निर्मल कौर को निरंतर ऑक्सीजन की अधिक आवश्यकता पड़ रही थी। डॉक्टर की तमाम कोशिशों के बावजूद वह जिंदगी से जंग हार गई। निर्मल कौर ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। निर्मल कौर के देहांत के बाद परिवार में दुख का माहौल है। परिवार के साथ साथ उनके चाहने वालों में भी उनकी मृत्यु की इस खबर से गहरा सदमा लगा है।
पद्मश्री मिल्खा सिंह की कोरोना रिपोर्ट 17 मई को पाजिटिव आई थी। उनकी रिपोर्ट के बाद पूरे परिवार ने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें उनके दो घरेलू सहायक भी संक्रमित पाए गए थे, जबकि उनकी पत्नी निर्मल कौर, बहू कुदरत और पोते हरजय मिल्खा सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन सप्ताह बाद निर्मल कौर की तबीयत बिगड़ने लगी और जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट दोबारा करवाया, तो वह कोरोना पाजिटिव निकली थी। तब से उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था।
मिल्खा सिंह भी पीजीआइ के नेहरू अस्पताल विस्तार खंड के आइसीयू कोविड वार्ड में एडमिट हैं। पीजीआइ के प्रवक्ता प्रोफेसर अशोक कुमार ने बताया कि उनका आक्सीजन सेचुरेशन लेवल 94 प्वाइंट हैं।