व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार रूपये मांगने वाले दो अरेस्ट
50 हजार की रंगदारी मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त नकली पिस्टल को बरामद किया है।
अलवर। राजस्थान के अलवर मे कोतवाली थाना पुलिस ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार की रंगदारी मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त नकली पिस्टल को बरामद किया है।
थानाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि 10 सितम्बर को परिवादी सचिन डुडेजा उर्फ सोनू निवासी हिन्दुपाडा अलवर ने थाना पर एक रिपोर्ट इस आशय की दर्ज करवाई कि मेरे मोबाईल नंबर पर पिछले कई दिनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं जो मुझसे रूपयों की मांग कर रहे हैं कि 50 हजार रूपये दे दो नहीं तो जान से मार देगें।
पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्व अभियोग पंजीबद्व कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। उक्त घटना कीे गंभीरता को देखते हुये तत्काल थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली के अधिकारी .कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात बदमाशों की सरमर्गी से तलाश की गई तो दोनों की पहचान हो गई जिसमें उमाशंकर ब्राह्मण, निवासी विकास पथ अलवर एवं आकाश उर्फ उडप निवासी मालन की गली संतोषी माता मन्दिर के सामने अलवर थाना कोतवाली अलवर के रूप में पहचान हुई।
बदमाशों की पहचान होते ही थाना कोतवाली की टीम ने दोनों बदमाशों को 10 सितम्बर को ही सायंकाल अलवर शहर से दस्तयाब कर मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी उमाशंकर के खिलाफ बहरोड़ एवं कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व में प्रकरण दर्ज हैं।
वार्ता