अवैध खनन के मामले में थाना प्रभारी एवं दो सिपाही निलंबित

उद्योग नगर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार एवं दो सिपाहियों को निलंबित किया है।

Update: 2021-08-31 15:12 GMT

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में अवैध खनन के बढ़ते मामलों के बीच जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने उद्योग नगर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार एवं दो सिपाहियों को निलंबित किया है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र में घेघोली और गोलेटा गांव में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस विकास सांगवान के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने कार्रवाई की जहां से 23 ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक जेसीबी सहित अन्य संसाधन बरामद किए थे। इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उद्योग नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार एवं सिपाही मूलाराम एवं निजामुद्दीन को निलंबित किया गया है जिनका मुख्यालय पुलिस लाइन किया गया है।

इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से एक जांच बैठाई गई है इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक राजगढ़ अंजली जोरवाल को दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इसमें किसी की भी मिलीभगत सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश हैं कि अवैध खनन नहीं होना चाहिए इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी भी बनाई हुई है जिसके अंदर पुलिस रेवेन्यू और खान विभाग के अधिकारी शामिल हैं और समय-समय पर संयुक्त कार्यवाही की जाती है।


वार्ता

Tags:    

Similar News