लखीमपुर हिंसा-कांग्रेस ने योगी शाह का पुतला जलाया निकाला कैंडल मार्च
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर अपना रोष जताया शाम के समय कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेसजनों ने हिंसा में मारे गए
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों की मौत को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर अपना रोष जताया शाम के समय कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेसजनों ने हिंसा में मारे गए किसानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोमवार को राजस्थान के जयपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में यूथ कांग्रेस के अलावा सीपीएम विधायक बलवान पूनिया की अगुवाई में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। युवक कांग्रेस नेता आशीष भारद्वाज और दुष्यंत राज चुंडावत की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया। इस दौरान विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि यूपी सरकार तानाशाही दिखाने पर उतर आई है। भाजपा की सरकारें जहां कहीं भी हैं वह किसानों का दमन कर रही है। लेकिन देश का किसान इस बाबत बिल्कुल भी चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना ने बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा सभी के सामने उजागर कर दिया है। सोमवार की शाम जयपुर शहर में कांग्रेस की तरफ से लखीमपुर खीरी की घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। अंबेडकर सर्किल पर जयपुर कांग्रेस और महिला कांग्रेस एवं सेवादल एवं एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता इस कैंडल मार्च में शामिल होकर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गये किसानों की आत्म शांति के लिये परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना कर रहे है।