किसान आंदोलन- टिकैत के काफिले पर हमला-दिया धरना-भाजपा पर आरोप

भाकियू नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को हरसोरा में आयोजित किसानों की एक जनसभा को करने के लिए पहुंचे थे।

Update: 2021-04-02 12:50 GMT

जयपुर। भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के काफिले पर जनसभा में जाते समय राजस्थान में हमला किया गया है। मिल रही जानकारियों के मुताबिक भाकियू नेता के काफिले पर हुआ यह हमला अलवर जनपद में किया गया है। हमले की वारदात में चौधरी राकेश टिकैत की कार के किसी भी चटका दिए गए हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में नये कृषि कानूनों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए पहुंचे भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत को इस दौरान काले झंडे भी दिखाए गए हैं। काफिले पर हुए हमले के बाद भाजपा नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राजस्थान के अलवर जनपद के ततारपुर चौराहा बानसूर रोड पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। लोकतंत्र की हत्या की तस्वीरें? भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर यह हमला उस समय हुआ शुक्रवार को जब वह अपने सहयोगियों के साथ अलवर के हरसोरा गांव से बानसूर की तरफ जा रहे थे। उसी समय ततारपुर गांव के आसपास उनके काफिले पर हमला किया गया।   

भाकियू नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को हरसोरा में आयोजित किसानों की एक जनसभा को करने के लिए पहुंचे थे। सभा खत्म होने के बाद हुए बानसूर के लिए रवाना हुए थे। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनकी कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ लोग सड़क पर नारेबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए देश भर में घूम-घूम कर पंचायतों और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को राजस्थान में उन्हें दो सभाओं को संबोधित करना था। दोपहर में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद कुछ गाड़ियों के काफिलें के बीच दूसरी सभा को संबोधित करने जा रहे थे रास्ते में ही उनके ऊपर हमला कर दिया गया।

Tags:    

Similar News