भ्रष्टाचार पर वार-रिश्वतखोर GST एडिशनल कमिश्नर समेत पांच अरेस्ट
फिलहाल टीम ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अपनी कस्टडी में रखा है जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है;
नई दिल्ली। एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने से रिश्वतखोर अफसरों एवं कर्मियों में हाहाकार मच गया है। फिलहाल टीम ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अपनी कस्टडी में रखा है जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से राजस्थान के जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने के आरोप में जीएसटी भीलवाड़ा सर्किल के एडिशनल कमिश्नर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से गिरफ्तार किए गए एडिशनल कमिश्नर समेत सभी 5 लोगों के ऊपर उदयपुर में एक बिचौलिए से चार लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी बीएल सोनी ने बताया है कि उन्हें टैक्स डिपार्टमेंट में जीएसटी से बचने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े रैकेट की शिकायत मिली थी, जिसके चलते भ्रष्टाचारियों को दबोचने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से अपना जाल फैलाया गया और तमाम सबूत जुटाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन लॉ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अभी अपनी कस्टडी में लिया हुआ है और अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।