कांस्टेबल के पुत्र की हत्या के बाद शव को मंडी परिसर में फेंका

एक कांस्टेबल के बेटे की हत्या कर शव को कृषि उपज मंडी परिसर में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है।

Update: 2022-04-16 16:38 GMT

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाने में तैनात एक कांस्टेबल के बेटे की हत्या कर शव को कृषि उपज मंडी परिसर में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर कोतवाली थाने में तैनात कॉन्स्टेबल फतेह सिंह के 27 वर्षिय पुत्र बलदेव मीना के चेहरे पर चोटों के निशान होने के कारण उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता कॉन्स्टेबल फतेह सिंह ने बताया कि वह मानसरोवर कॉलोनी में किराए के मकान पर रहते हैं। शुक्रवार रात को आठ बजे उनका बेटा बलदेव खाना खाकर घर से निकल गया। आज सुबह तक बेटा वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद साइबर सेल की मदद से उसकी तलाश की गई।

इस दौरान उसकी आखिरी लोकेशन कृषि उपज मंडी में मिली। निहालगंज पुलिस ने जब कृषि उपज मंडी में युवक की तलाश की तो उनको पीपल के पेड़ के नीचे शव मिला। फतेह सिंह ने बताया कि उनका बेटा बीएससी करने के बाद कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था।

गुप्ता रामसिंह

वार्ता

Tags:    

Similar News