क्रेन के पलटने से नीचे दबकर 6 वर्षीय मासूम की मौत

पत्थर उठाते समय एक क्रेन के अचानक पलट जाने से उसके नीचे दबकर एक 6 वर्षीय विक्रम भील की मौत हो गई।;

Update: 2022-02-12 11:42 GMT

कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाडी़ थाना इलाके में  पत्थर उठाते समय एक क्रेन के अचानक पलट जाने से उसके नीचे दबकर एक 6 वर्षीय विक्रम भील की मौत हो गई।

यह हादसा चंबल नदी के तट पर निर्माणाधीन चंबल रिवर फ्रंट पर हुआ, जहां निर्माण कार्य करवा रही एक निजी फर्म की यह क्रेन पत्थर उठा रही थी। हादसा स्थल पर पास ही में एक मासूम खेल रहा था । तभी अचानक क्रेन पलट गई और वहां खेल रहा विक्रम नीचे दब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में वहां काम कर रही एक अन्य क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मासूम का पिता मूल रूप से मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्र झाबुआ का निवासी है और अपने परिवार के साथ कोटा में रहकर मजदूरी कर रहा था। उसकी पत्नी भी चंबल रिवर फ्रंट पर मजदूरी करती है। इसलिए उनका बेटा भी निर्माण स्थल पर ही साथ था और इसी दौरान यह हादसा हो गया।


Tags:    

Similar News