कनाडा गैंगस्टर के दो सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस ने आंतकी मॉडयूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक एके-56 राइफल, दो मैगजीन और 90 गोलियां बरामद की हैं।;
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार कनाडा स्थित लखबीर लांडा और पाक स्थित हरविंदर रिंडा द्वारा नियंत्रित आईएसआई समर्थित एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस ने आंतकी मॉडयूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक एके-56 राइफल, दो मैगजीन और 90 गोलियां बरामद की हैं।
डीजीपी यादव ने एक ट्वीट में कहा, ''मुख्यमंत्री भगवंत मान के पंजाब को अपराध मुक्त बनाने के निर्देश पर, पुलिस ने कनाडा स्थित लखबीर लांडा और पाक स्थित हरविंदर रिंडा द्वारा नियंत्रित एक आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। मॉड्यूल के दो सदस्यों को एक एके-56 राइफल, 2 मैगजीन और 90 गोलियां बरामद करने के साथ गिरफ्तार किया गया।"
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
वार्ता