मूसेवाला के मर्डर में शामिल गैंगस्टर पुलिस को ठेंगा दिखाकर फरार
तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे के पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
अमृतसर। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की साजिश रचने वाला गैंगस्टर पुलिस को ठेंगा दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गया है। तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे के पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
देश के नामचीन पंजाबी गायको में शामिल सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाला गैंगस्टर दीपक टीनू पुलिस कस्टडी से उस समय फरार होने में कामयाब हो गया है जब पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी उसे कपूरथला से लेकर मानसा जा रही थी। कई अपराधों में नामजद खूंखार गैंगस्टर को जब बिना हथकड़ी के ही उसकी निशानदेही पर एक जगह छापामार कार्यवाही करने के लिए ले जाया जा रहा था तो वह पुलिस को चकमा देकर पुलिस की प्राइवेट गाड़ी से निकलकर फरार हो गया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खूंखार गैंगस्टर के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस द्वारा राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर को सील करते हुए फरार हुए खूंखार गैंगस्टर की तलाश शुरू की गई, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
पुलिस कस्टडी से गैंगस्टर की फरारी के बाद लारेंस के नाम से सोशल मीडिया पर अब एक पोस्ट डाली गई है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि हमारा भाई टीनू हरियाणा उर्फ दीपक पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। पुलिस उसके साथ कुछ भी नाजायज कर सकती है।
लारेंस के नाम से डाली गई पोस्ट में साफ तौर पर हिदायत दी गई है कि अभी भी समझो और भाई के साथ कुछ भी नाजायज नहीं हो अन्यथा इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।