शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों समेत चार गबन के आरोप में गिरफ्तार
शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों समेत चार लोगों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 10 लाख रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया।
चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता विभाग ने आज शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों समेत चार लोगों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 10 लाख रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया।
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार प्रिंसिपल राकेश गुप्ता और प्रिंसिपल रामपाल को अभियान के तहत मिली ग्रांट टेंट हाउस के मालिक जतिंदर कुमार और डेकोरेटर्स सिग्मा डेकोरेट के मालिक मुकेश महाजन की मिली भगत से फर्जी बिलों से हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घोटाले में विभिन्न सेवाओं, कुर्सियों, टेबलों, टेंट और अन्य सामग्री की आपूर्ति के नाम पर फर्जी बिल बनाए गये थे।
वार्ता