चली दनादन बुलेट- एनकाउंटर में गैंगस्टर को लगी दो गोलियां- साथी समेत..
पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में बदमाशों एवं सीआईए स्टाफ के बीच दनादन आमने-सामने की गोलियां चली।
तरनतारन। पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में बदमाशों एवं सीआईए स्टाफ के बीच दनादन आमने-सामने की गोलियां चली। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो गोलियां गैंगस्टर के शरीर में जा लगी। पुलिस ने दौड़धूप करते हुए गोलियां लगने से घायल हुए गैंगस्टर एवं उसके साथी को दबोच लिया। घायल हुए गैंगस्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंजाब पुलिस की तरनतारन में बीती देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों तरफ से दनादन गोलियां चली। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग की चपेट में आने से गैंगस्टर के शरीर में दो गोलियां जाकर लगी। जिसके चलते घायल होकर जमीन पर गिरे गैंगस्टर एवं उसके साथी को पुलिस ने दौड़ धूप करके पकड़ लिया है। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर की पहचान संघा गांव के रहने वाले चरणजीत उर्फ राजू शूटर के तौर पर हुई है, जबकि उसके साथी को परमिंदर दीप सिंह निवासी इबान के रूप में पहचाना गया है। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर राजू शूटर अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। इस जानकारी के मिलते ही पुलिस की सीआईए टीम ने हरकत में आते हुए योजनाबद्ध तरीके से शूटर और उसके साथी की घेराबंदी शुरू कर ली। गुरुद्वारा बीड साहब से गांव कसेल को जाने वाले रास्ते की नाकाबंदी किए जाने पर जब बाइक पर सवार आते दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस के ऊपर गोलियां बरसाते हुए मौके से भाग खड़े हुए।इस पर पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की, जिसमें राजू शूटर को दो गोलियां जाकर लगी। घरेलू शूटर को पुलिस द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।