अंग्रेजों की एक और निशानी खत्म- श्रीहरमंदिर साहिब में नहीं बजेगा हारमोनियम
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने श्री हरमंदिर साहिब के भीतर भजन के दौरान हारमोनियम का उपयोग बंद करने का आदेश जारी किया है
अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने श्री हरमंदिर साहिब के भीतर भजन के दौरान हारमोनियम का उपयोग बंद करने का आदेश जारी किया है। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आदेश के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी उनके आदेशों को लागू करने का निर्णय लिया है।
बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने जारी किए गए आदेशों में कहा है कि हारमोनियम गुरु साहिबान द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला कोई उपकरण नहीं है। बल्कि भारत में अंग्रेजों द्वारा लाया गया एक उपकरण है, इसे ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों द्वारा भारत लाया गया था।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह के इस फैसले पर अब एसजीपीसी के अध्यक्ष एच एस धामी ने भी अपनी सहमति जताई है। जिसके चलते श्री हरमंदिर साहिब में हारमोनियम का प्रयोग तुरंत बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे धीरे-धीरे हटाया जाएगा। श्री हरमंदिर साहिब में कीर्तन समूह धीरे-धीरे हारमोनियम का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे ताकि स्वर्ण मंदिर में आने वाले भक्तों को भी इसकी आदत हो जाए।