कंगना की फिल्म का विरोध- थिएटरों में इमरजेंसी के शो रुकवायें

Update: 2025-01-17 09:28 GMT

अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध करते हुए कई स्थानों पर सिख संगठनों ने सिनेमाघर को घेरते हुए वहां मूवी का प्रदर्शन बंद करा दिया है। फिलहाल किसी भी थिएटर में फिल्म का प्रदर्शन नहीं चल रहा है ।

शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के विरोध में पंजाब में सिख संगठन सड़क पर उतर गए हैं। अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली में थिएटर के बाहर पहुंचे सिख संगठनों के सदस्य काले झंडे लेकर फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

मौके पर पुलिस तैनात है लेकिन फिलहाल किसी भी थिएटर में फिल्म का प्रदर्शन नहीं चल रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म इमरजेंसी में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए फिल्म पर प्रतिबंध की डिमांड उठाई है।

Similar News