हादसे में हुआ घायल- ऋषिकेश में हुई मौत- एकाएक हो गया जिंदा...

मंगल को जिंदा देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंगल को परिजन उपचार के लिये हायर सेंटर लेकर गये हैं।;

Update: 2021-02-18 10:47 GMT

बिजनौर। आज एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे कुदरत का करिश्मा कहा जा सकता है। डाॅक्टरों ने सड़क हादसे में घायल युवक को मृत घोषित कर दिया था। तब परिवार वाले मंगल को वापस लेकर आ रहे थे। इसी दौरान मृत एकाएक जी उठा। मंगल को जिंदा देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंगल को परिजन उपचार के लिये हायर सेंटर लेकर गये हैं।



मिली जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के बढ़ापुर इलाके के मौहल्ला नौमी निवासी युवक मंगल अपने एक साथी के साथ बाईक पर जा रहा था। इसी दौरान नगीना रोड़ पर ग्राम इस्लामाबाद चौराहे के समीप सड़क हादसे में घायल हो गया था। युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक देखते हुए डाॅक्टरों ने युवक को जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ हायर सेंटर में भी तबियत ठीक न होने के कारण युवक मंगल को उचित उपचार के लिये उत्तराखंड़ के ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल ले जाया गया था।

मंगल के भाई राहुल का कहना है कि एम्स के चिकित्सकों द्वारा मंगल को मृत घोषित कर दिया गया था जिसको घर ले जाया रहा था। इसी दौरान अचानक ही वह जीवित हो उठा, मंगल को जीवित देख परिजन खुशी से फूल नहीं समायें। परिजनों ने मंगल को उपचार के लिये दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद मंगल को उपचार के लिये परिजन फिर से हायर सेंटर के लिये ले गये। कुदरत के इस करिश्मे को देखकर परिजन आश्चर्यचकित हैं। वे फिर से जिंदगी देने पर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News