कानफोड़ू बाईक चलाई, तो नहीं होगी खैर- TSI का सख्त अंदाज

कानफोडू बाईक चलाने वालों की अब किसी भी हालत में खैर नहीं होगी। इस मामले में टीएसआई वीर अभिमन्यु सख्त हो चुके हैं।

Update: 2021-03-19 09:16 GMT

मुजफ्फरनगर। कानफोडू बाईक चलाने वालों की अब किसी भी हालत में खैर नहीं होगी। इस मामले में टीएसआई वीर अभिमन्यु सख्त हो चुके हैं। आज कानफोड़ू आवाज वाली बाईकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कई बाइकों को सीज किया गया।




नगर में जहां देखो, कोई न कोई कानफोडू़ बाईक दिखाई दे जाती है। बुलेट बाईक की आवाज को तेज करवाने के लिए साईलेंसर में कोई डिवाइस फिट करवाया जाता है। इसके बाद बुलेट तेज धमाके की आवाज करते हुई चलती है। उस आवाज को सुनकर लगता है कि एक के बाद एक पटाखा बम फूट रहे हैं। ये बाईकें इतना ध्वनि प्रदूषण फैलाती हैं, जिससे वृद्धों या फिर जो दिल के मरीज हैं, उनको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजार में एकाएक इस तरह की आवाज सुनकर हड़कंप सा मच जाता है। सिर्फ अपने शौक के लिए कुछ लोगों द्वारा इस तरह से ध्वनि प्रदूषण फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है।

एसएसपी अभिषेक यादव की ओर से इस तरह का ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में आज टीएसआई वीर अभिमन्यु के निर्देशन में नगर के सभी चौराहों र सख्त अभियान चलाया गया। ऐसे वाहनों की धरपकड़ की गई, जो कानफोडू तेज आवाज करते हुए सड़क पर फर्राटा भर रही थी। टीएसआई वीर अभिमन्यु ने मीनाक्षी चौक पर ऐसे लगभग एक दर्जन बाईकों को सीज किया। टीएसआई वीर अभिमन्यु ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सभी बुलेटों की आवाज सामान्य नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि इस तरह से तेज आवाज वाली बाईक चलाना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण एक अपराध है और जो भी ऐसा करेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि सख्त रूप से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।



 



 



Tags:    

Similar News