गई थी पिता के साथ-हो गई मासूम लापता-2 घंटे बाद मिली लाश

पिता का हाथ पकड़कर नमकीन खरीदने के लिए गई मासूम बालिका रास्ते में लापता हो गई;

Update: 2021-03-31 10:26 GMT

लखनऊ। पिता का हाथ पकड़कर नमकीन खरीदने के लिए गई मासूम बालिका रास्ते में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसका शव 2 घंटे बाद गेंहू के खेत से बरामद हुआ। पिता ने पुत्री की गला घोटकर हत्या करने का मामला गांव के ही 2 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरा निवासी इंद्रजीत मौर्य और शैलू ने बताया की मंगलवार की देर शाम वह अपनी 5 वर्षीय पुत्री आशु को लेकर गांव में ही नमकीन दिलाने जा रहा था। लौटते समय आशु रास्ते में गायब हो गई। लगभग 1 घंटे बाद तक भी घर न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरु की गई। आशु के गायब होने की बात गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। लापता हुई आशु को ग्रामीणों ने भी खोजना शुरू कर दिया। गांव से करीब 100 मीटर दूर पडोसी गांव कल्याणपुर निवासी कुन्नू का खेत है जिसमें गेहूं की फसल खड़ी हुई है। पीडित इंद्रजीत मौर्य अपनी पुत्री को ढूंढते-ढूंढते कुन्नू के खेत तक पहुंच गए। वहां पर पुत्री का शव पड़ा हुआ देखकर वह दहाडकर रोने लगे।

थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि आशु के गाल पर हल्की सी खरोंच और उसके गले पर सूजन थी। हालत देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बालिका की गला दबाकर हत्या की गई है। इंद्रजीत अपनी पुत्री का शव घर लेकर आए तो पत्नी शारदा देवी पुत्री का शव देखकर बेहोश हो गई। सूचना पाकर एएसपी अरविंद मिश्रा, तुलसीपुर सीओ उदय राज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह भारी पुलिस बल को साथ लेकर गांव में पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। देर रात पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने तुलसीपुर थाना पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की और घटनास्थल का दौरा किया। इंद्रजीत ने गांव के ही सगे भाई रंजीत व रामसूरत उर्फ पप्पू वर्मा को पुत्री की हत्या में नामजद किया है।

Tags:    

Similar News