लहरा रहा था हाथ में तमंचा- अब पुलिस ने कर दिया ऐसा हाल

युवाओं के बीच हाथ में तमंचा लेकर उसे हवा में लहराने का चलन तेजी के साथ घर करता हुआ जा रहा है

Update: 2022-04-14 08:09 GMT

मुजफ्फरनगर। युवाओं के बीच हाथ में तमंचा लेकर उसे हवा में लहराने का चलन तेजी के साथ घर करता हुआ जा रहा है। सरेआम हाथों में देसी तमंचा लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे का रास्ता दिखलाया है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मखियाली गांव का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसकी भनक थाना नई मंडी कोतवाली तक जा पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने अपने मुखबिरों का जाल फैलाया और हवा में सरेआम तमंचा लहरा कर सड़कों पर गुंडागर्दी दिखाने वाले युवक का नाम और पता ज्ञात कर लिया, इससे पहले कि हाथ में तमंचा लेकर उसे सड़कों पर लहराता फिर रहा युवक किसी वारदात को अंजाम दे पाता, उससे पहले ही प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने अपने अधीनस्थों के साथ जाल फैलाकर युवक को दबोच लिया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक का नाम गांव मखियाली निवासी रिशभ बताया जा रहा है। थाने लाकर की गई लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने तमंचा लहराने का शौक रखने वाले युवक को जेल की सलाखों के पीछे भिजवा दिया है।

उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर के युवाओं के समय-समय पर हाथ में तमंचा लेकर उससे फायर करने अथवा हवा में लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मजेदार तथ्य यह भी है कि पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्यवाही कर हथियारों के शौकीनों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। बावजूद इसके तमंचा लहराने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।

Tags:    

Similar News