बदमाशों की पुलिस को चेतावनी- कर्मचारी को गोली मारकर लूटे 22 लाख
गाड़ी से रकम से भरा हुआ बैग उतारने की कोशिश की गई उसी दौरान बाइक से आये दो बदमाशों ने गोली मारकर बैग छीन लिया।;
सतना। जिले में आज दो हथियार बंद बदमाशों ने शराब कारोबारी के कर्मचारी को गोली मारकर बाइस लाख रूपये की नगदी लूट ली।
मिली जानकारी के अनुसार एक शराब कंपनी के कर्मचारी संजय सिंह कैश वैन से 22 लाख रूपये की रकम जमा कराने सेंट्रल बैंक पहुंचे थे। जैसे ही कैश बैन का गेट खोलकर गाड़ी से रकम से भरा हुआ बैग उतारने की कोशिश की गई उसी दौरान बाइक से आये दो बदमाशों ने गोली मारकर बैग छीन लिया। गोली लगने से घायल संजय सिंह की मौत हो गई, जबकि आरोपी भागने में कामयाब हो गये।