लूट के मामलों में वांछित 25 हजार का ईनामी एनकाउंटर में घायल

पुलिस टीम की यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

Update: 2025-01-04 11:26 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर फरार बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी पुलिस में लूट एवं छिनैती के दो मामलों में वांछित ₹25000 के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के आना नई मंडी पुलिस में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकार खतौली राम आशीष यादव के नेतृत्व और नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र की अगुवाई में थाना नई मंडी पुलिस की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर रामकुमार बालियान, सब इंस्पेक्टर मोहित सिंह, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार तोमर, सब इंस्पेक्टर शुभम चौहान, सब इंस्पेक्टर कर्ण कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हैड कांस्टेबल तेजवीर सिंह, हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल हिमांशु कुमार और कांस्टेबल कुलदीप कुमार ने चेकिंग अभियान के दौरान 25000 के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान दिनेश मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी रहीम नगर ढिढौली थाना मड़ियांव लखनऊ मूल निवासी सिद्धेश्वर मंदिर के पास थाना सिधौली सीतापुर के रूप में की गई है।

थाना नई मंडी पुलिस टीम की यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लूट एवं छिनैती के मामलों में वांछित 25000 रुपए का इनाम लुटेरा किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से ए टू जेड मार्ग से गांव सहावली जाने वाले रास्ते पर आने वाला है।

यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद बाइक पर आते हुए दिखाई दिए संदिग्ध को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन वह तेजी के साथ अपनी बाइक को मोड़कर भागने लगा।

बदमाश होने की आशंका पर पुलिस ने भागते युवक का पीछा किया। बदमाश ने पुलिस टीम के पीछा करने पर अपनी बाइक को छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों में भगाने का प्रयास किया।

इस दौरान पुलिस द्वारा बचाव में की गई फायरिंग में पुलिस टीम पर गोली चलाता भाग रहा लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से ₹9000 नकद, अवैध शस्त्र तथा एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल हुए लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ तकरीबन डेढ़ दर्जन मामले जनपद मुजफ्फरनगर और लखनऊ में दर्ज है।Full View

Tags:    

Similar News