पशुओं से लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रही पुलिस की करतूत वायरल
पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद कप्तान ने मामले का संज्ञान लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
हापुड। हाईवे से होकर गुजर रहे पशुओं से लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद कप्तान ने मामले का संज्ञान लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा हाईवे के थानों में लंबे समय से जमे हुए पुलिसकर्मियों के भी तबादले किए गए हैं। कप्तान की इस कार्यवाही से अवैध कार्यों से धन संपत्ति जुटाने में लगे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे हापुड़ से होकर गुजर रहे हाईवे- 9 पर कटान के लिए जा रहे पशुओं से लदे ट्रकों से पुलिस की अवैध वसूली का होना बताया जा रहा है। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर एवं बाबूगढ़ थाना पुलिस के होना बताए जा रहे इन वीडियो में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी पशुओं से लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं और ट्रकों को पकड़कर सीज करने के बजाय उन्हें आसानी के साथ उनके गंतव्य की ओर जाने दे रहे हैं।
किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बुधवार को जब यह अवैध वसूली का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी अभिषेक वर्मा ने वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रकों से अवैध वसूली लेने वाले गढ़मुक्तेश्वर एवं थाना बाबूगढ़ पर तैनात हेड कांस्टेबल ड्राइवर विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, ड्राइवर बाबू राम तोमर और कांस्टेबल मनमोहन को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्यवाही से अब पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि एसपी दफ्तर की ओर से इस बाबत अखबारों के लिए एक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी। जिसमें मामले को गोलमोल रखते हुए केवल पुलिसकर्मियों के निलंबन की जानकारी दी गई थी। लेकिन यह निलंबन किस वजह से किया गया इसका कोई उल्लेख नहीं किया गया था। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गोवंश के कटान पर प्रतिबंध लगाया गया है और वह पुलिस को भी गोवंश का कटान रोकने के सख्त निर्देश दे चुके हैं।