इंजीनियर पर पिस्तौल तानने का आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार
विद्युत विभाग के अवर अभियंता अल्ताफ हुसैन 20 अक्टूबर को अपने संविदाकर्मी के साथ बिलगांव चेकिंग करने गए थे।
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के एक अवर अभियंता पर हमला करने एवं लाइसेंसी पिस्तौल कनपटी पर तान कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी ग्राम प्रधान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
बांदा में बबेरू केे पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के अवर अभियंता अल्ताफ हुसैन 20 अक्टूबर को अपने संविदाकर्मी के साथ बिलगांव चेकिंग करने गए थे। चेकिंग के दौरान ग्राम प्रधान अनिल यादव ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और उसकी कनपटी पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल रखकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने ग्राम प्रधान अनिल यादव को लाइसेंसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
वार्ता