चेयरमैन प्रत्याशी अकरम का पैसे बांटते हुए वीडियो हुआ वायरल- FIR दर्ज

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद हाजी अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2023-04-26 12:23 GMT

शाहपुर। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम उर्फ कल्लू का चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो गया है। लोग इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी बता रहे हैं। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद हाजी अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए आम आदमी पार्टी ने हाजी अकरम उर्फ कल्लू को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है। इस समय कस्बे में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम चुनाव प्रचार के दौरान एक घर में जाते हैं।

जब वह वापस लौटते हैं तो उनका सहयोगी उनके कान में कुछ बताता है तो वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम अपनी जेब से कुछ रुपए निकालते हैं और वापस अंदर जाकर एक महिला को थमा देते हैं। इसमें महिला पैसे लेने से मना करती है तो आप हाजी अकरम यह कहते हो बाहर निकल जाते हैं " अरी पान खा लियो"। आप पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकार बताते हैं कि यह आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। वीडियो वायरल होने के बाद शाहपुर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Tags:    

Similar News