शातिर लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गये।
बागपत। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने आरोपियों से पास से लूटी गई धनराशि, तमंचे, कारतूस व लूटा हुआ थ्रीव्हीलर बरामद किया है। पुलिस ने लुटेरों के फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
कानून व शांति व्यवस्था बनाने के लिए बागपत पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना खेकड़ा पुलिस दिल्ली-सहारनपुर रोड पर मसीह कब्रिस्तान के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक थ्री व्हीलर को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपियों के दो साथी फरार होने में कामयाब हो गये। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अखिल पुत्र मन्फू सिंह निवासी कहरका थाना चांदीनगर, अमित पुत्र जयकुमार उर्फ सुक्के सिंह निवासी कहरका थाना चांदीनगर जनपद बागपत बताये।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई धनराशि में से 4070 रुपये, लूटा हुआ थ्री व्हीलर संख्या यूपी14बीटी- 0269 (गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी से लूटा गया), 2 तमंचे, 3 कारतूस बरामद किये। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और उनके फरार साथियों की तलाश में जुटी है।