एनकाउंटर में शातिर गौकश को लगी गोली- 2 महिला गौ तस्कर गिरफ्तार
बुधवार को दिन निकलते ही जनपद की थाना जानसठ पुलिस की प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह चौहान की अगवाई में गौकशो के साथ मुठभेड़...
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण और सीओ शकील अहमद तथा प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह चौहान के नेतृत्व में गौ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर गौकश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। उसके दो साथ दो महिलाये भी पुलिस द्वारा अरेस्ट की गई हैं। पकड़े गए लोगों के कब्जे से दो कुंतल गौ मांस के अलावा गोकशी करने के उपकरण, एक तमंचा, दो जिंदा तथा एक खोखा कारतूस के अलावा गौवंशीय अवशेष तथा घटना में प्रयुक्त कार एवं बाइक बरामद की गई है।
बुधवार को दिन निकलते ही जनपद की थाना जानसठ पुलिस की प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह चौहान की अगवाई में गौकशो के साथ मुठभेड़ हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा एक गौकश को जवाबी कार्यवाही में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस जंगल में को गौकशों की धरपकड़ करने के लिए पहुंची थी।
जंगल में गौकशी कर रहे गांव कवाल के रहने वाले कल्लू पुत्र शकरू, मुसैयत पत्नी नजाकत और अशफा पत्नी सलमान ने पुलिस टीम को देखते ही उसके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब फायरिंग की तो पुलिस की एक गोली कल्लू के पैर में जाकर लग गई। जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान कल्लू के साथी कैफ पुत्र महबूब निवासी कवाल, नजाकत पुत्र सागर निवासी कवाल तथा मुन्ना पुत्र रिजवान निवासी कवाल पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, उ0नि0 रामवीर सिंह थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, उ0नि0 सीमा रानी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, आरक्षी दलेल थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, आरक्षी देवेश थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, आरक्षी सनी कुमार थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, आरक्षी मनीष अत्री थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, आरक्षी 707 मनीष कुमार थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, आरक्षी कपिल कुमार थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, आरक्षी चन्द्रजीत सिंह थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, महिला आरक्षी नेहा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, महिला आरक्षी अंशू थाना जानसठ मुजफ्फरनगर की टीम ने मौके से 02 क्विटंल गौमांश, 20 किलोग्राम गौमांश पैकिंग अवस्था में, गौकशी के उपकरण, तराजू, बाट, 01 सेंट्रो कार बिना नम्बर, 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये है।
पुलिस द्वारा घायल कर गिरफ्तार किये गये कल्लू ने पूछताछ में बताया है कि वह अपने 03 अन्य साथियों कैफ, नजाकत व मुन्ना के साथ मिलकर छुट्टा घूम रहे गौवंश को पकड़कर गौकशी करते थे तथा गौमांश को सेंट्रो कार में भरकर आस-पास के जनपदों में बेच देते थे। मुठभेड में पकडी गई मुसैयत व अशफा अभियुक्तगणों द्वारा लाए गये गौमांस को पैकिंग करके आस-पास के घरो में बेच देती थी।