विभाग के लिए विभीषण बने चार सिपाहियों पर गिरी गाज- 2 दरोगा भी नपे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही की चपेट में दो दरोगा भी आए हैं, जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है।
बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से कराई गई जांच में जब 4 सिपाही गोपनीयता भंग करने के दोषी मिले तो उन्होंने विभाग के लिए विभीषण बने चारों कांस्टेबल को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही की चपेट में दो दरोगा भी आए हैं, जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत 4 सिपाहियों के साथ-साथ दो दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच के दौरान दोष सिद्ध पाए गए आरक्षी गौरव कुमार, अरुण सिंह, और अभिनय कौशिक के अलावा प्रवेश कुमार को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।
जहांगीराबाद थाने में तैनात दरोगा वीरेंद्र शर्मा को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किया गया है। गोपनीयता भंग करने के दोषी पाए गए एक अन्य दरोगा रविंद्र सिंह के ऊपर भी कार्यवाही की गाज गिराते हुए एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल पुलिस विभाग के एक कर्मचारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस बात की शिकायत की गई थी कि विभाग के कुछ अफसर और कर्मचारी पुलिस की गोपनीयता को भंग करते हुए गोपनीय जानकारी अन्य को पहुंचा रहे हैं। यह शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले की जांच पड़ताल कराई जिसमें लाइन हाजिर किए गए सभी सिपाही और दरोगा दोषी पाए गए। दोष सिद्ध होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से विभाग के लिए विभीषण बने पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में अब हड़कंप मचा हुआ है