चोरी की कई बाईकों सहित वाहन चोर अरेस्ट- अब खायेंगे जेल की हवा

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल, 01 फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद किये है।

Update: 2022-09-18 09:02 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 02 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल, 01 फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद किये है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें कारागार की सींखचों के पीछे डाल दिया है।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को चोरी की 01 मोटरसाइकिल व 01 चाकू सहित चौकी कल्याणपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की 02 मोटर साइकिल अभियुक्त इसरार के घर से बरामद की गयी। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम इमरान पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, इसरार पुत्र फिरोज निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर है। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवराज तोमर, हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह, कांस्टेबल सतीश कुमार, मोहित राठी, हेमन्त कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News