वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दबोचे तीन आरोपी- चोरी की बाईकें बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना चरथावल पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल व एक कटी हुई मोटरसाईकिल के पार्टस बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
थाना चरथावल पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते करते हुए 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को चौकी अलावलपुर बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल व एक कटी हुई मोटरसाईकिल के पार्टस को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम आकाश पुत्र पोलिन निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, धर्मेन्द्र पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम अम्बेटा मोहन थाना बडगांव, सहारनपुर, राजन पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सराय थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
आरोपियों द्वारा बताया कि हम तीनो दोस्त है। हम मोटरसाईकिलो की चोरी करके अभियुक्त धर्मेन्द्र की मोटर साईकिल मिस्त्री की दुकान जडौदा पाण्डा सहारनपुर में खडा कर देते है। धर्मेन्द्र चोरी की मोटरसाईकिलों के कुछ पार्टसों को ग्राहको की मोटर साईकिलो के पार्टसों से बदल देता है तथा बचे हुये शेष पार्टस को चलते फिरते कबाडियो को बेच देता है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि जिस मोटर साईकिल के पार्ट बरामद हुए है वह मोटर साईकिल लगभग 01 माह पहले ग्राम दधेडू से चोरी की थी तथा 01 अपाचे मोटरसाईकिल दिल्ली से व अन्य 02 स्पलेण्डर मोटसाईकिले आसपास के क्षेत्रो से चोरी की थी, जिनकी हम नम्बर प्लेट बदल कर चला रहे थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवसिंह, वरूण कुमार, हैड कांस्टेबल मनोज सिरोही, सचिन कुमार और कांस्टेबल सोनवीर शामिल रहे।