इंस्पेक्टर बच्चू सिंह पर गिरी बवाल की गाज- 7 इंस्पेक्टर किए ट्रांसफर
आईजी रेंज नचिकेता झा ने 7 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले किए हैं।
मेरठ। आईजी रेंज की ओर से किए गए इंस्पेक्टरों के तबादलों में हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में हुए बवाल और आगजनी के मामले में पूर्व इंस्पेक्टर बच्चू सिंह के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उनका बागपत तबादला किया गया है। इसके अलावा आईजी ने जनपद के साथ अन्य इंस्पेक्टरों को भी गैर जनपदों के लिए स्थानांतरित किया है। आईजी रेंज नचिकेता झा ने 7 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले किए हैं।
तबादला किए गए इंस्पेक्टरों में हस्तिनापुर के पूर्व इंस्पेक्टर भी शामिल है जिन पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें बागपत तबादला कर भेजा गया है। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में पिछले दिनों विशु नामक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया था और रातों-रात गांव में पुलिस तैनात करनी पड़ी थी। इस मामले को देखने के लिए खुद एसएसपी मौके पर पहुंचे थे। हत्या के दूसरे दिन जब मृतक विशु कासव गांव में पहुंचा तो बवाल हो गया था। इस मामले को लेकर विभागीय जांच में इंस्पेक्टर बच्चू सिंह की लापरवाही सामने आई थी।
बुधवार को आईजी मेरठ नचिकेता झा के आदेश पर इंस्पेक्टर बच्चू सिंह का बागपत तबादला किया गया है। इंस्पेक्टर धन प्रकाश झा को मेरठ से बागपत, दिनेश कुमार उपाध्याय को मेरठ से बागपत, राकेश कुमार को मेरठ से बागपत, बच्चू सिंह को मेरठ से बागपत, विशंभर दयाल को मेरठ से बुलंदशहर, रामफल सिंह को मेरठ से बुलंदशहर धीरज मलिक को मेरठ से हापुर नीरज कुमार को बुलंदशहर से हापुड, समीर कुमार झा को बुलंदशहर से मेरठ तथा धीरेंद्र कुमार को हापुड़ से मेरठ तबादला कर भेजा गया है।