UP पुलिस ने किए छह इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों में छह इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों में छह इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरेली पुलिस ने कल रात मीरगंज इलाके में सूचना के आधार पर कुतुबपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी दुर्वेश को गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बहरौली का रहने वाला है। यह बदमाश मीरगंज थाने पर दर्ज हत्या के मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
उन्होंने बताया कि आजमगढ़ पुलिस ने दीदारगंज इलाके में चेकिंग के दौरान बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इनमी अपराधी प्रवीण उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा,कारतूस और कुछ नकदी बरामद की।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है तथा डी-71 का सदस्य है। यह बदमाश कप्तानगंज पर दर्ज मामले में में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है।
ज्योति नारायण ने बताया कि कुशीनगर के कोतवाली पड़रौना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने आज संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अम्बे चौक के पास से 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी रामध्यान को गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश हत्या के मामले में वाछिंत चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रूपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि नजीबाबाद पुलिस ने आज सूचना के आधार पर सराय ईम्मा गांव किरतपुर से 15-15 हजार रुपये दो इनामी बदमाशों साजिद और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया । दोनों बदमाश किरतपुर थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित है। दोनों बदमाश सराय ईम्मा क रहने वाले हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि बिजनौर जिले की चांदपुर पुलिस ने आज सूचना के आधार पर हस्तिनापुर तिराहा जंगल से इनामी अपराधी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए। यह बदमाश चांदपुर थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कर रखा था।
उन्होंने बताया कि बदायूं कोतवाली पुलिस ने आज सूचना के आधार पर बड़े सरकार के आगे फर्नीचर की दुकान के पास से दस हजार रुपये के इनामी अपराधी नौहेब को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूट की सोने की अंगूठी, एक तमंचा और कारतूस आदि बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।