चिप्स पर पहुंची उन्नाव कांड की जांच

दो मृत और एक बालिका के बेहोशी की हालत में मिलने के मामले में पुलिस ने किरयाना कारोबारी को हिरासत में लिया है।

Update: 2021-02-19 07:54 GMT

उन्नाव। जनपद के असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर तीन बालिकाओं में से दो के मृत और एक बालिका के बेहोशी की हालत में मिलने के मामले में पुलिस ने एक किरयाना कारोबारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने कारोबारी की दुकान पर टंगे चिप्स के पैकेट भी अपने कब्जे में जांच के लिए ले लिए हैं। बरामद किये गये चिप्स के पैकेटों को जांच के लिए परीक्षणशाला भेजा जा रहा है। इस मामले की खुलासे की आस अब एफएसएल की जांच और बिसरा की जांच के परिणामों पर निर्भर रह गई है। 

बीते बुधवार को उन्नाव जनपद के असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर तीन युवतियां बेहोशी की हालत में मिली थी। अस्पताल ले जाए जाने पर तीन बालिकाओं में से 2 को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के डीजीपी से रिपोर्ट तलब कर मामले की जल्द से जल्द जांच कर खुलासे के निर्देश दिए थे। इस सिलसिले में अपनी जांच को आगे बढ़ा रही उन्नाव पुलिस ने डाॅग स्क्वायड का सहारा लेते हुए घटनास्थल और उसके आसपास के इलाके की जांच पड़ताल की। छानबीन के दौरान डॉग स्क्वायड का एक डॉग सूंघता हुआ समीप के एक किराना कारोबारी की दुकान तक पहुंचा और उसकी दुकान पर टंगें चिप्स के पैकेट को अपने मुँह में दबा लिया। घटनास्थल के समीप से पुलिस को घटना की जांच पडताल के दौरान चिप्स के कुछ खाली पैकेट और अन्य सामान बरामद हुआ था।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार दोनों बालिकाओं की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई थी। पुलिस का मानना है की मौके पर जिस तरह से चिप्स के खाली पैकेट मिले हैं और डाॅग की जांच में सूंघते हुए दुकान तक पहुंच डाॅग ने चिप्स के पैकेट को अपने कब्जे में लिया है। उसके चलते चिप्स भी जहरीले हो सकते है या चिप्स में भी जहर मिलाकर दिया जा सकता है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए किरयाना कारोबारी के साथ उसकी दुकान पर टंगे चिप्स के पैकेट भी जब्त कर अपने कब्जे में ले लिये है। अब इस मामले के खुलासे की आस जीवन पाने के लिए अस्पताल में भर्ती होकर मौत से संघर्ष कर रही बालिका के सही होने के अलावा एफएसएल और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए बिसरे की जांच के परिणामों पर टिकी हुई है।

Tags:    

Similar News