सड़क किनारे बैठे 3 लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला
राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन लोग सड़क किनारे बैठे थे। उसी दौरान फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया;
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में आज शाम प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय मार्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को कुचल दिया,जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस सत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनवार गांव के मोड़ के पास उसी गांव के धर्मपाल (50), हरिश्चंद्र (40) के अलावा तीन लोग सड़क किनारे बैठे थे। उसी दौरान फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।