ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार-भारी मात्रा में माल बरामद

जनपद की मीरापुर थाना पुलिस कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त करती हुई घूम रही थी

Update: 2021-12-07 09:33 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में किसानों की ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर व बिजली का अन्य सामान चोरी कर तहलका मचाने वाले ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से ट्रांसफार्मर का विभिन्न सामान बरामद किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस द्वारा बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद की गई है।

मंगलवार को जनपद की मीरापुर थाना पुलिस कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त करती हुई घूम रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब दोनों को रोककर पूछताछ की तो वह पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मामला संदिग्ध मानकर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने आई। जहां की गई पूछताछ में दोनों बदमाश वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। पुलिस ने हत्थे चढ़े जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव मेहरमती गणेशपुर निवासी रणदीप उर्फ रणधीर पुत्र हरिदास तथा थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव पावली खास निवासी फैजान पुत्र सलीम की निशानदेही पर बिजली के 4 ट्रांसफार्मरों की एल्यूमीनियम कोर, तकरीबन 15 किलोग्राम ट्रांसफार्मर की एल्यूमीनियम पत्ती तथा तकरीबन 7 लीटर बिजली ट्रांसफार्मर का तेल बरामद किया। पुलिस को बदमाशों के पास से बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद हुई है। मीरापुर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया रणदीप उर्फ रणधीर के खिलाफ जनपद मेरठ व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर बिजली का सामान और ट्रांसफार्मर चोरी करने के लगभग एक दर्जन मामलें दर्ज है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों ट्रांसफार्मर चोरों को जेल भेज दिया है।



Tags:    

Similar News