चोरी के दो मुकदमों का खुलासा- मोटरसाईकिल बरामद कर भेजा जेल
पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस ने चोरी के दो मुकदमों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 04 स्पलैण्डर मोटर साईकिल बरामद की। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
थाना खतौली पुलिस द्वारा चोरी के 02 अभियोगो का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर वाहन चोर आरोपी को चीतल होटल जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 04 स्पलैण्डर मोटर साईकिल बरामद की गयी। अरेस्ट किये गये आरोपी का नाम करन पुत्र परमवीर निवासी ग्राम सलावा थाना सरधना जनपद मेरठ है। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया गया कि मै तथा मेरे साथी वंश व राज मिलकर मोटरसाईकिलों की चोरी करते थे तथा चोरी करके मोटर साइकिलों को हम तीनो मिलकर बेचकर लाभ अर्जित करते थे।
गौरतलब है कि दिनांक 19.09.2023 को वादी राकेश पुत्र ब्रहमसिहं निवासी ग्राम पलडी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी की स्पलैण्डर मोटर साईकिल न0 यूपी 12 एपी 3619 चोरी कर ली गयी है तथा दिनांक 20.09.2023 को वादी ब्रजपाल सिंह पुत्र मौल्हड निवासी दयालपुरम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी की स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूके 08 एएफ 4498 दयालपुरम से चोरी कर ली गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा दिनांक 22.09.2023 को उपरोक्त अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र राव, मदनपाल सिंह, हैड कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार, राहुल नागर और रवि राणा शामिल रहे।