मुठभेड़ में दो आंतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए;

Update: 2020-10-28 05:22 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि मंगलवार रात आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बड़गाम के मौचवा में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुये आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी। 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।

Tags:    

Similar News