एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार- मुकाबला करते एक लुटेरे को लगी गोली
लुटेरों के कब्जे से लूट गया बैग, एक होंडा शाइन बाइक तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना तितावी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस का मुकाबला कर रहा एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लुटेरों के कब्जे से लूट गया बैग, एक होंडा शाइन बाइक तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना डॉक्टर रवि शंकर के पर्यवेक्षण में तितावी थाना अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने उप निरीक्षक विक्रांत कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मोनू, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार एवं चालक होमगार्ड हरवीर सिंह की टीम के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दोनों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब थाना अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ शामली बॉर्डर से कालाखेड़ी जाने वाले लिंक रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर जा रहे दो लोगों को जब रोका गया तो वह पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए वहां से भागने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी कार्यवाही में एक लुटेरा पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान मौके से भाग रहे दूसरे लुटेरे को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के कब्जे से लूट गया एक बैग, होंडा बाइक बिना नंबर प्लेट एवं अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया गया है कि लुटेरों के पास से बरामद हुआ बैग उनके द्वारा खेती दूधाधारी से जागाहेड़ी जाने वाले रास्ते पर 6 मार्च को एक व्यक्ति से लूट गया था, जिसके संबंध में पीड़ित द्वारा थाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने एनकाउंटर में जख्मी हुए लुटेरे को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।