मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार- गोली लगने से एक घायल

चैकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों पर की गई

Update: 2023-01-24 06:11 GMT

हापुड़। चैकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों पर की गई पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने इस एनकाउंटर में गोली लगे बदमाश के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने दवा फैक्ट्री में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

थाना देहात कोतवाली के थाना प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल को साथ लेकर सोमवार की देर शाम इलाके में शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।

इस बात की जानकारी मिलते ही चैकिंग कर रही पुलिस और अधिक सक्रिय हो गई तथा किठौर रोड पर बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया। परंतु बदमाश पुलिस के ऊपर गोली चलाते हुए वहां से भागने लगे। पहले से ही चौकन्ना पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जब गोली चलाई तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने भागदौड़ कर गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए बदमाश ने अपना नाम असदुद्दीन तथा दूसरे ने लवलीश शर्मा निवासी गांव कौल थाना खरखौदा बताया है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया है कि एनकाउंटर में पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इसी महीने की 20 जनवरी को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की दवा फैक्ट्री में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब इनके बाकी बचे दो साथियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News