राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों' के लिए दो लोगों पर पीएसए के तहत मामले दर्ज
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को सेंट्रल जेल कोट-बलवाल जेल जम्मू में रखा गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बारामूला जिले में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के मामले में दो लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने दोनों की पहचान खानपोरा बारामूला निवासी फैयाज अहमद कुमार उर्फ नर्शिमा और जनबाजपोरा बारामूला के सफीर अहमद भट उर्फ सफीर मौलवी के रूप में की है।
एक पुलिस बयान में कहा गया कि राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बारामूला पुलिस ने सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को सेंट्रल जेल कोट-बलवाल जेल जम्मू में रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और ये कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और तोड़फोड़ में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उन्होंने अपनी राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक गतिविधियाें को नहीं छोड़ा।